मंडी

मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अंतर्गत मंडी जिला में उपदान पर व्यय होंगे 7 करोड रूपये

मण्डी – मंडी जिला में मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के बेहतर कार्यान्वय के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आज यहां उपायुक्त कार्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त श्री राघव शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित की गयी । बैठक में उद्योग विभाग के माध्यम से 7 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए, जिसमें से 6 पुरूष और एक महिला के थे । इन लाभार्थियों द्वारा लगाए जाने वाले डेयरी उत्पाद, आॅटोमोबाईल रिपेयर, एपल गे्रडिंग एवं पैकिंग, स्पाईस गाईडिंग, गुड्स रिपेयर आदि मामलों पर 13 लाख 62 हजार रूपये के अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गयी । इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री राघव शर्मा ने कहा कि मंडी जिला में मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना के अनुदान हेतु 7 करोड़ रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उन्होंने कहा कि योजना के तहत बेरोजगार युवा जिनकी आयु 18-35 वर्ष है, उनके लिए 50 लाख रूपये तक की कुल परियोजना लागत वाली इकाईयों में प्लांट व मशीनरी के उपकरण पर 40 लाख रूपये तक के निवेश पर महिला उद्यमियों को 30 प्रतिशत तथा अन्य युवा उद्यमियों को 25 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है । इसके अलावा 5 प्रतिशत की दर से तीन वर्षो तक 40 लाख रूपये के ऋण पर ब्याज अनुदान भी दिया जायेगा । यह योजना सभी उत्पादन इकाईयों व सेवा इकाईयों के लिए लागू होगी ।
उन्होंने कहा कि आवेदन करने के लिए विभागीय वेबसाईट में जाकर इसे आॅनलाईन भर सकते हैं व तकनीकी समस्या व योजना संबंधी अन्य जानकारियों के लिए खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में प्रसार अधिकारी उद्योग की मदद ली जा सकती है । इसके अतिरिक्त महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंडी के कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं । उन्होंने युवाओं से इसका भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया ।
बैठक में परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, श्री प्रदीप कुमार, जिला महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र मंडी श्री ओम प्रकाश जरयाल, अग्रणी बैंक प्रबंधक, एस.के. सिन्हा, क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी श्रीमती मनोरमा देवी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

two × 2 =

Most Popular

To Top