कहा…… प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं लोगों की समस्याएं
धर्मशाला, – स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए यह अनिवार्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता दी जाए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, ऊर्जा पेयजल, सिंचाई तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर पर बल दिया जा रहा है। ग्रामीण कल्याण के प्रतिलक्षित अनेक योजनाएं व कार्यक्रम गत 7 महीनों में कार्यान्वित किये गये हैं, जिनके सुखद परिणाम आने शुरू हो गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार आज भौरा में वन विश्रामगृह में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र के लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए वे उनकी आंकाक्षाओं तथा आशाओं के अनुरूप सुलह को विकास का आदर्श बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सुलह का योजनाबद्ध तरीके से समग्र एवं स्थायी विकास उनकी प्रतिबद्धता है।
प्रदेश सरकार कमज़ोर व उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए वचनबद्ध
परमार ने कहा कि सरकार समाज के कमज़ोर व उपेक्षित वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयुसीमा को 80 वर्ष से घटा कर 70 वर्ष किया गया है। सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि विकास के लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचें। उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की पेंशन बढ़ाकर 1300 रुपये प्रतिमाह की गई है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन फार्म पंचायतों में ही उपलब्ध होंगे तथा सम्बन्धित पंचायतों द्वारा ही इन्हें भरकर आगे की कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विभाग को भेजा जाएगा। उन्होंने सुलह विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले दोनों विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह ऐसे बुजुर्गों की पहचान करें जो 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके होें ताकि कोई भी बुजुर्ग पेंशन सुविधा से वंचित न हो।
परमार ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र को विकास की बुलन्दियों पर ले जाना उनका ध्येय है। लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने एवं मौजूदा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के साथ ही नवीन परियोजनाओं को लागू करने पर जोर दिया गया है। क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की गति को और तीव्रता दी जाएगी।
अनेक विकास योजनाओं का किया जा रहा कार्यान्वयन परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सुलह विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास योजनाओं को कार्यान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आम और गरीब आदमी के हितों तथा जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के विश्वास और भावनाओं को ध्यान में रखकर ही योजनाओं को क्रियान्वयन कर रही है, ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकें।
स्वास्थ्य मंत्री ने भौरा में औषधीय पौधा भी रोपित किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश में वन संरक्षण पर बल देते हुए वनों को रोजगार और आजीविका का साधन बनाने का प्रयास कर रही है।
इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने ननाओं में अक्षैणा महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी जन समस्याएं स्वास्थ्य मंत्री ने भौरा में 195 लोगों की समस्याओं को सुना। ज्यादातर समस्याएं पानी, बिजली, सड़कों को लेकर थीं। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करने को कहा। उन्होंने सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढ़ग से लागू करने एवं पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष देसराज, महामंत्री चन्द्रवीर, सुखदेव मंसद, ग्राम पंचायत भौरा की प्रधान लक्ष्मी पटियाल, डीएसपी पालमपुर विकास धीमान, जिला खेल प्रकोष्ठ देवेन्द्र राणा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विकास सूद, अधिशाषी अभियंता विद्युत ओम प्रकाश, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा वड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
