ऊना

एपीएमसी के अध्यक्ष बलवीर बग्गा ने बंगाणा सब्जी मंडी को लेकर किया भूमि का निरीक्षण

ऊना,कृषि उपज मंडी समिति ऊना के अध्यक्ष बलवीर बग्गा ने आज अधिकारियों के साथ बंगाणा उप-सब्जी मंडी की स्थापना को लेकर डुमखर बंगाणा का दौरा किया। इस दौरान उन्होने सब्जी मंडी को लेकर चिन्हित भूमि का भी निरीक्षण किया।
बलबीर बग्गा ने बताया कि बंगाणा में उप-सब्जी मंडी की स्थापना को लेकर मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर ने घोषणा की है। इसी के मददेनजर आज अधिकारियों व स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बंगाणा डुमखर में प्रस्तावित सब्जी मंडी को लेकर दौरा किया गया तथा चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया कि डुमखर में ही एसजीएसवाई योजना के अंतर्गत लगभग 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित सात दुकानों का भी सब्जी मंडी के दृष्टिगत एपीएमसी द्वारा अधिग्रहण किया जाएगा ताकि अस्थाई तौर पर सब्जी मंडी को चलाया जा सके। उन्होने कहा कि बंगाणा व आसपास के किसानों की सुविधा के लिए यहां जल्द उप-सब्जी मंडी की स्थापना हो इस दिशा में प्रयास जारी हैं तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के साथ चर्चा कर जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा। उन्होने कहा कि बंगाणा में सब्जी मंडी स्थापित हो जाने से यहां के किसानों को सब्जी सहित अन्य उत्पाद बेचने के लिए ऊना नहीं जाना पडेगा तथा किसानों को होने वाली अनावश्यक परेशानी से भी निजात मिलेगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार बंगाणा रमेश चंद, कानूनगो सतीश धीमान, पटवारी नरेश कुमार, मुच्छाली की प्रधान अनीता देवी, पूर्व प्रधान चंद्र कुमार, पूर्व जिला पार्षद कृष्ण पाल शर्मा, एपीएमसी के सचिव सर्वजोत सिंह डोगरा, पर्यवेक्षक कुलदीप सिंह, रविंद्र कुमार, प्रेम चंद, योग राज, नरेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2 × 3 =

Most Popular

To Top