ऊना, उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने आज पांच अगस्त को गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भद्रकाली में होने वाले जन मंच को लेकर अधिकारियों के साथ दौरा कर जन मंच स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने सबंधित अधिकारियों को जन मंच के दौरान स्थापित होने वाले विभिन्न विभागीय स्टालों से लेकर अन्य सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
जानकारी रहे प्रदेश सरकार का जिला में तीसरा जन मंच गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भद्रकाली में पांच अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। जन मंच की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर करेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम सुनील वर्मा, बीडीओ सुदर्शन सिंह सहित स्थीनय पंचायत प्रधान एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।