न्यूयार्कः हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में कार्यरत भारतीय मूल के एक प्रोफेसर भारत आनंद को ‘एडवांसेस इन लर्निंग’ के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के नए वाइस प्रोवोस्ट के रूप में नामित किया गया है। यह एक ऐसी भूमिका है जो शिक्षण और नवाचार सीखने पर केंद्रित है। प्रो.आनंद अक्तूबर में पीटर बोल से नए वाइट प्रोवोस्ट फॉर एडवांसेस इन लर्निंग (वीपीएएल) का कार्यभार ग्रहण करेंगे। द हार्वर्ड गैजेट की एक खबर के अनुसार, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर आनंद वरिष्ठ एसोसिएट डीन और एचबीएक्स के संकाय अध्यक्ष भी हैं। आनंद ने कहा कि वह अपने विश्वविद्यालय में व्यापक भूमिका की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार और अवसरों के लिए उत्सुक हैं।
