सिंगापुर: चीन ने विवादित जल क्षेत्र में दक्षिणपूर्वी एशियाई राष्ट्रों के साथ सैन्य अभ्यास और ऊर्जा अन्वेषण की इच्छा जताई है। एक मसौदा पत्र में यह बात कही गई है। हालांकि चीन ने बाहरी देशों को इससे बाहर रखने पर जोर दिया है जिसको लेकर विश्लेषकों का मानना है कि यह अमरीकी प्रभाव को कम करने का प्रयास है। चीन के इन सुझावों को दक्षिणी चीन समुद्र में प्रभाव बढ़ाने के उसके प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है जिसके पूरे हिस्से पर वह दावा करता रहा है। साथ ही यह अमरीका को पीछे हटने पर मजबूर करने की भी उसकी कोशिश है जो इस जलक्षेत्र पर दावा करने वाले अन्य देशों का समर्थन करता है। रणनीतिक महत्व के इस समुद्र को लेकर देशों के रवैये को नियंत्रित करने के लिए चीन और दक्षिणपूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन के बीच एक आचार संहिता बनाने पर कई सालों से काम चल रहा है।