ऊना,ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपने गुजरात दौरे के दौरान आनंद में पशु पालन विभाग व डेयरी डिवेल्पमेंट बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बीच उन्होने हिमाचल प्रदेश के संदर्भ में पशु पालन के माध्यम से किसानों के उत्थान के लिए गुजरात में चलाए जा रहे विभिन्न प्रौजेक्टस को लेकर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
