ऊना

गगरेट के डंगोह खास में कल्याण,नकडोह व कैलाश नगर में बताई गृहिणी सुविधा योजना

जन मंच पूर्व गतिविधियों के तहत गगरेट खंड में सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूक हो रहे लोग
ऊना,  गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भद्रकाली में पांच अगस्त को होने वाले जन मंच से पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा लगातार जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में आज जिला कल्याण विभाग के माध्यम से ग्राम पंचायत डंगोह खास में सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं बारे जबकि नकडोह व कैलाशनगर पंचायतों में जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के माध्यम से गृहिणी सुविधा योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। डीएफएससी राजीव शर्मा ने गृहिणी सुविधा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के माध्यम से उन लोगों को सरकार की ओर से एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे जिनके पास पहले से ही कोई धरेलु गैस की सुविधा नहीं है। शिविर के दौरान ग्रामीणों को गृहिणी सुविधा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता शर्तों सहित अपनाई जाने वाली संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी। इसके अलावा लोगों को सरकारी राशन की दुकानों में पोस मशीनों के माध्यम से मिलने वाले राशन सहित लोगों से पॉलीथीन का इस्तेमाल न करने का भी आहवान किया गया।
इसी तरह तहसील कल्याण अधिकारी सरोज चंदेल ने ग्राम पंचायत डंगोह खास में ग्रामीणों को सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए बिना आय सीमा के आयु को 80 से घटाकर 70 वर्ष कर दिया है। उन्होने पात्र लोगों से विभाग के माध्यम से आवेदन पत्र भरकर लाभ उठाने का आहवान किया। इसके साथ ही कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही अन्य योजनाओं बारे भी लोगों को अवगत करवाया। आईपीएच विभाग द्वारा उठाऊ पेयजल योजना गगरेट के भंडारण टैंकों की साफ-सफाई भी की गई। इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों को पांच अगस्त को निर्धारित जन मंच को लेकर भी जानकारी दी गई तथा अपनी समस्याओं के निपटारे के लिए इसका लाभ उठाने का आहवान किया गया। इस मौके पर प्रधान कैलाश नगर अंकुश रत्तन, प्रधान नकडोह उमावति सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

13 + twelve =

Most Popular

To Top