मुंबई –तापसी अपने सात से अधिक प्रोजेक्ट्स के साथ वर्ष 2018 में पूरी तरह से व्यस्त हैं इनमें से कुछ इस वर्ष के मध्य में तथा कुछ अगले वर्ष रिलीज होने के लिए पाइपलाइन में हैं। सूरमा में उनके रोल की प्रशंसा के बाद अब यह अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म मुल्क के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने इस फिल्म में हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभाई है जिसके लिए उन्होंने हॉकी खेलना सीखा है और संदीप सिंह ने खुद उन्हें कोचिंग दी है। उन्होंने अपने किरदार को प्रभावी बनाने के लिए कई भावी हॉकी खिलाड़ियों के साथ बातचीत की है और उनके साथ हॉकी खेली है। इस अनुभव से वह अपने उन सभी फैन्स के लिए थोड़ा और बेहतर कर पायी हैं जो उनके प्रति अपना प्यार जाहिर करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। तापसी जो कि इस फिल्म में एक नेशनल हॉकी प्लेयर की भूमिका निभा रही हैं, वे सूरमा की शूटिंग के दौरान उनके द्वारा पहनी गयी जर्सी को गिफ्ट देने के लिए एक कॉन्टेस्ट भी होस्ट करने वाली हैं। वह हॉकी के प्रति उत्साह रखने वाले उन लोगों का चयन करेगी जिन्होंने उनके सोशल मीडिया पेज के माध्यम से कॉन्टेस्ट में अप्लाई किया है और उनमें से एक भाग्यशाली हॉकी फैन को जर्सी भेजेंगी। वह आशा करती है कि वे अत्यधिक सफल होंगे, अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे और एक दिन भारत को गौरवान्वित करेंगे। हम यह जानने के लिए रोमांचित हैं कि जर्सी कौन जीतता है। शायद तापसी भारत के लिए अगले ‘फ्लिकर‘ को स्पॉट और सपोर्ट कर सकती हैं।