मुंबई –प्रोड्यूसर आनंद पंडित, जो अच्छी कंटेंट वाली फिल्म को समर्थन देने के लिए जाने जाते हैं, अब बहुप्रशंसित और बहुप्रतिक्षित जॉन अब्राहम अभिनीत ‘सत्यमेव जयते’ का अखिल भारतीय थियेटरिकल राइट्स हासिल कर लिया है। यह फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस पर रीलिज होने जा रही है. बेहद सफल प्यार का पंचनामा 2 के बाद, पैनोरमा स्टूडियो के साथ आनंद पंडित का ये दूसरा संयुक्त उद्यम है। निर्माता आनंद पंडित, जिन्होंने ‘प्यार का पंचनामा 2’ जैसी फिल्म को वितरित किया है, ने ग्रेट ग्रैंड मस्ती, सरकार 3, मिसिंग और डेज़ ऑफ तफरी जैसी कई फिल्मों का निर्माण भी किया है। पंडित ने अब ‘सत्यमेव जयते’ के घरेलू थियेटरिकल राइट्स हासिल कर लिया है। इसे उन्होंने निर्माता भूषण कुमार से अपने बैनर आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के लिए हासिल किया है। आनंद पंडित कहते हैं, “मुझे वास्तव में फिल्म का कंटेंट पसंद है और मुझे यकीन है कि दर्शकों से मेरे दो सबसे पसंदीदा अभिनेताओं, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के पावर पैक परफॉर्मेंस को प्यार मिलेगा। कुमार मंगल और भूषण कुमार के साथ फिर से मिलना बहुत अच्छा है।” पैनोरमा स्टूडियो के साथ आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित और टी-सीरीज़ और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, ‘सत्यमेव जयते’ जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी अभिनीत है। यह फिल्म 15 अगस्त, 2018 को इस स्वतंत्रता दिवस पर दुनिया भर में रिलीज़ होगी।