पंजाब

महिला आयोग द्वारा पटियाला का मैडीकल सुपरडैंट तलब

राजिन्दरा अस्पताल के वार्ड में से महिला को नवजात बच्चे सहित बाहर निकालने का मामला

चंडीगढ़,

पट्यिाला के राजिन्दरा अस्पताल में एक महिला को प्रसव के तुरंत बाद वार्ड से बाहर निकाल देने के मामले का नोटिस लेते हुए पंजाब महिला आयोग की चेअरपरसन श्रीमती मनीषा गुलाटी ने अस्पताल के मैडीकल सुपरडैंट को तलब किया है। चेअरपरसन ने कहा कि यह मामला काफ़ी गंभीर है, जिससे अस्पताल प्रबंधकों की उदासीनता का पता चलता है। उन्होंने राजिन्दरा अस्पताल के मैडीकल सुपरडैंट डा. बी.एस.बराड़ और इस मामले से सम्बन्धित डाक्टर को भी 7 अगस्त को अपने कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है। उन्होंने इस मामले में अस्पताल प्रबंधकों द्वारा की गई कार्यवाही की भी रिपोर्ट माँगी है।   जि़क्रयोग्य है कि राजपुरा के एक प्रवासी परिवार की महिला का बीते दिन राजिन्दरा अस्पताल में प्रसव हुआ था। प्रसव के बाद महिला को रात साढ़े 8:30 बजे वार्ड से बाहर निकाल दिया गया क्योंकि अस्पताल में कोई बैड उपलब्ध नहीं था। यह महिला अपने नवजात बच्चे के साथ सारी रात अस्पताल के आंगन में ही पड़ी रही।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

3 × 2 =

Most Popular

To Top