पंजाब

पूर्व जस्टिस जे.एस. नारंग की याद में हाई कोर्ट में शौक सभा

चंडीगढ़,
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस जे.एस. नारंग की याद में आज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में शौक सभा (फूल कोर्ट रैफ़ेरैंस) की गई जिसमें चीफ़ जस्टिस समेत हाई कोर्ट के समूह जजों ने हिस्सा लिया। शौक सभा में पूर्व जस्टिस जे.एस. नारंग को याद करते हुए हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस कृष्णा मुरारी ने जस्टिस नारंग की कानून क्षेत्र में निभाई वैश्विक सेवाओं को याद किया। चीफ़ जस्टिस जे.एस. नारंग के अकाल प्रस्थान को कानूनी भाईचारे के लिए बड़ा कमी करार देते हुए उन्होंने कहा श्री नारंग हर क्षेत्र में विलक्षण योग्यता रखने के साथ-साथ मानवीय भावना की कद्र करने वाले मनुष्य थे। पूर्व जस्टिस नारंग के परिवार से दु:ख सांझा करते हुए उन्होंने जस्टिस नारंग द्वारा देश की सर्वोत्तम संस्थाओं में अलग -अलग मामलों और अदालतों में निभाई सेवाओं पर प्रकाश डाला।
इससे पहले सत्या पाल जैन सहायक सोलिस्टर जनरल भारत सरकार, श्री इन्दरपाल सिंह, अतिरिक्त एडवोकेट जनरल पंजाब, श्री बलदेव राज महाजन एडोवोकेट जनरल हरियाणा, श्री विजिन्दर अहलावत, चेयरमैन बार कौंसिल पंजाब, और बलतेज सिंह सिद्धू सचिव, हाई कोर्ट बार कौंसिल ने भी पूर्व जस्टिस जे. एस. नारंग को श्रद्धा के फूल भेंट किये।  शौक सभा में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज के इलावा जस्टिस नारंग के पारिवारिक सदस्यों और बार कौंसिल के मैंबर भी उपस्थित थे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twenty − fifteen =

Most Popular

To Top