223 दुकानों का किया निरीक्षण ; 136 के किये चालान
चंडीगढ़
पंजाब के खाद्यऔर सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु के निर्देशों के अंतर्गत हरकत में आते ही लीगल मैटरोलोजी विंग द्वारा राज्यभर की मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गई। 2 दिनों की लम्बी जद्दोजहद के दौरान लीगल मैटरोलोजी विंग द्वारा लीगल मैटरोलोजी विंग की विभिन्न धाराओंं के अंतर्गत 223 दुकानों का निरीक्षण किया गया और 136 चालान किये गए जिसमें 74 कम तोलने, 35 भारत्तोलक ग़ैर-तसदीकशुद्हा मशीनें बरतने, 8 वैरीफिकेशन सर्टिफिकेट की नुमाईश न करने संबंधीे, 10 अधिक कीमत वसूलने, 8 नॅान डैकलेरेशन ऑफ पैकेज्ड कॉमोडिटी रूल्ज और 1 नॉन पी.सी.आर. रजिस्ट्रेशन के इलावा कुल 28 मामलों में जुर्माने किये गए जिसके द्वारा 1,13,00 रुपए की राशि मौके पर प्राप्त हुई है। चालानों के द्वारा कुल राशि 5,66,500 रुपए प्राप्त होने की संभावना है। इस संबंधी और जानकारी देते हुए श्री भारत भूषण आशु ने बताया कि मौजूदा निरीक्षण की कार्यवाही विभाग द्वारा लिखित शिकायतें प्राप्त होने के उपरांत आरंभ की गई है। विभाग लिखित शिकायत प्राप्त होने पर विशेष जांच करने के लिए पाबंद है। इसलिए लोगों को आगे आकर ग्राहकों के साथ ठगी करने वालों के विरुद्ध शिकंजा कसने के लिए सरकार की मदद करनी चाहिए। इससेभ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। यहाँ यह बताना ज़रूरी है कि लीगल मैटरोलोजी विंग द्वारा एक सप्ताह में दूसरी बार बड़े स्तर पर राज्य स्तरीय निरीक्षण किये गए हैं जिसके दौरान इससे पहले रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, सडक़ पर स्थित ढाबों और खाने-पीने की दुकानों की जांच की गई थी।