जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने पुलिसकर्मी मोहम्मद सलीम के अपहरण और हत्या में शामिल तीन आतंकवादियों को किया ढेर। वहीं कठुआ में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, एक घुसपैठिए को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने बताया कि मारे गये आतंकवादी कुलगाम जिले के प्रशिक्षु पुलिसकर्मी मोहम्मद सलीम शाह के अपहरण और हत्या में शामिल थे। इस पुलिसकर्मी का शव जिले के मुतालहामा इलाके से बरामद किया गया था। फिलहाल हालात को देखते हुए कुलगाम और अनंतनाग में मोबाइल सेवा सस्पेंड कर दी गयी है। इस बीच शहीद पुलिसकर्मी मोहम्मद सलीम शाह को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिस के आला अधिकरी मौजूद रहे। जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवाद विरोधी अभियानों में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं। उन्होने कश्मीर के युवाओं से सुरक्षा बलों में शामिल होने की अपील की।