पंजाब

शिक्षा विभाग नई अध्यापक भर्ती की कार्यवाही पर तेज़ी से कर रहा है अमल-शिक्षा मंत्री

31 मार्च, 2020 तक हो जायेगी भर्ती प्रक्रिया मुकम्मल
चंडीगढ़ – शिक्षा विभाग की तरफ से बहुत ही चुस्ती और फुर्ती के साथ अध्यापक भर्ती का कार्य पूरा करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इसलिए शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न संबंधित विभागों के साथ संबंध रखकर अपेक्षित कार्यवाही को प्राथमिकता देते हुए और संबंधित निर्देशों की पालना करते हुए तेज़ी से कार्य किया गया है। इन विचारों का प्रगटावा शिक्षा एवं लोक निर्माण मंत्री, पंजाब विजय इंदर सिंगला ने किया।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा नयी भर्ती सम्बन्धी प्रस्ताव तैयार करके जब वित्त विभाग पंजाब को भेजा गया तो उस पर वित्त विभाग द्वारा अपेक्षित भर्ती के लिए पदों की माँग को जायज़ ठहराने के लिए कुछ विशेष प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए कहा गया, जिनमें अध्यापकों की तरक्कियाँ और रैशनेलाईज़ेशन की प्रक्रिया प्रमुख थी। उन्होंने बताया कि नये बनाए सेवा नियमों के अनुसार पहले तो प्राईमरी से मास्टर कैडर की तरक्कियाँ, प्राईमरी की हैड्डटीचर और सैंटर हैड टीचरों की तरक्कियाँ, मास्टर कैडर से लैक्चरर और लैक्चरर से प्रिंसिपल की तरक्कियाँ करने की प्रक्रिया को शिक्षा विभाग ने बहुत ही तेज़ी से निपटा कर अपेक्षित रैशनेलाईज़ेशन की प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य निश्चित किया, जिससे शिक्षा विभाग में नए पद उजागर हुए।शिक्षा मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार के वित्त विभाग को शिक्षा विभाग द्वारा नयी भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर वित्त विभाग ने स्वीकृति दे दी है। अब शिक्षा विभाग द्वारा तैयार इस प्रस्ताव को पंजाब की कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी के लिए भेजने हेतु तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग का अपना भर्ती बोर्ड पहले ही कैबिनेट द्वारा स्वीकृत है, जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा किसी किस्म की कोई अन्य देरी की संभावना नहीं होगी। इसलिए जैसे ही पंजाब की कैबिनेट द्वारा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जायेगी, साथ ही नयी भर्ती वित्त विभाग विभाग द्वारा मंजूर पदों के अनुसार इश्तिहार देकर प्रक्रिया 31 मार्च, 2020 तक पूरी कर दी जायेगी।श्री सिंगला ने कहा कि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस प्रक्रिया को बहुत ही बढिय़ा ढंग से पूरा किया है। इसलिए शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग के साथ समय-समय पर मीटिंगें करके सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा देने के लिए अध्यापकों के पदों की माँग रखी, जिस पर सही ढंग से कार्यवाही करते हुए बेरोजग़ार टीईटी पास नौजवानों की आशाओं के पूरे होने का समय आ गया है।उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धी शिक्षा विभाग द्वारा एक मीटिंग पंजाब के समूह जि़ला शिक्षा अधिकारियों के साथ की गई है, जिसमें अध्यापकों की सीनियरता सूचियां तैयार करके बाकी रहती तरक्कियों की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए भी सख्त ताडऩा भी की गई है।शिक्षा मंत्री ने बेरोजग़ार नौजवानों से अपील की कि वह धरनों-प्रदर्शनों को छोडक़र शांत रहें क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने के लिए बहुत तेज़ी से कार्य किया जा रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

3 × 5 =

Most Popular

To Top