प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों ही भारत में मौजूद डिटेंशन सेंटर पर अपनी बात रख चुके हैं. दोनों ही नेता देश की जनता को ये बता चुके हैं कि एनआरसी और डिटेंशन सेंटर के बनने से कोई संबंध नहीं है लेकिन कांग्रेस और उसके नेता डिटेंशन सेंटर्स के बारे में लगातार भ्रम फैला रहे हैं.अब बीजेपी की ओर से एक बार फिर इस मामले में कांग्रेस पर हमला बोला गया है. पार्टी का कहना है कि असम में राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी के समय मे डिटेंशन कैम्प बने थे. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी इस मामले में झूठ बोल रहे हैं और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.बीजेपी ने कहा है कि 20 अक्टूबर, 2012 को असम की कांग्रेस सरकार ने श्वेत-पत्र जारी किया था. इसमें पेज 38 में लिखा है कि केंद्र सरकार ने असम सरकार को यह निर्देश दिया है कि आप डिटेंशन सेंटर सेट कीजिए. साथ ही 13 दिसंबर, 2011 को केंद्र सरकार के एक प्रेस रिलीज में कहा गया था कि 3 डिटेंशन कैंप असम में खोले गए हैं. 2011 में केंद्र में कांग्रेस सरकार थी. इस रिलीज में कहा गया है कि असम में तीन डिटेंशन सेंटर बने हैं, जिसमें 362 अवैध घुसपैठियों और विदेशियों को रखा गया है. हालांकि कांग्रेस इस मामले में केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठा रही है.
