भारत

जम्मू कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य: केंद्रीय गृह मंत्री

जम्मू कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य, गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा अनुच्छेद 370 हटने के बाद पुलिस गोलीबारी में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं, हिरासत में लिए गए नेताओं को छोड़ने का फैसला स्थानीय प्रशासन का.जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों के हटने के बाद हालात पूरी तरह से सामान्य है। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के पूरक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विस्तार से जवाब दिया और कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति सामान्य है, लेकिन वह कांग्रेस की स्थिति सामान्य नहीं कर सकते. जम्मू कश्मीर के नेताओं को जेल में रखे जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि हिरासत में लिए गए नेताओं को छोड़ने का निर्णय स्थानीय प्रशासन की ओर से लिया जाएगा और वहां के मामले में केंद्र सरकार दखल नहीं देगी। अमित शाह ने इस मामले में कांग्रेस को इतिहास भी याद दिलाया। जम्मू कश्मीर में राजनीतिक गतिविधियों के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर पंचायत और तालुका के चुनाव बिना किसी विरोध के संपन्न हुए है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को हटाने के बाद राज्य में कुछ पाबंदियां लगायी गयी थी जिन्हें धीरे धीरे हटा दिया गया। फिलहाल राज्य में हालात पूरी तरह सामान्य है और सरकार की कोशिश वहां विकास की परियोजनाओं को तेजी से लागू करने पर है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four + 14 =

Most Popular

To Top