पंजाब

राज्य में पशूओं की नसल सुधार के लिए मानक सीमन से कृत्रिम गर्भदान की मुफ़्त सुविधा -तृप्त बाजवा

सभी 22 जिलों में यह स्कीम अगले साल 15 मार्च तक चलेगी

चंडीगढ़ – पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने आज यहाँ कहा है कि पंजाब में पशूओं की नसल सुधार के लिए भारत सरकार के सहयोग से चलाए जा रहे प्रोजैक्ट के अंतर्गत राज्य में 4,40,000 भैंसों /गायों को हर पक्ष से मानक सीमन के द्वारा कृत्रिम गर्भधारण कराने की सुविधा मुफ़्त दी जायेगी। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 22 जिलों में यह स्कीम शुरू हो चुकी है और स्कीम अगले साल 15 मार्च तक चलेगी।श्री बाजवा ने कहा कि इस प्रोजैक्ट अधीन पंजाब के हर जिले में से 100-100 गाँवों का चयन किया गया है और हर गाँव में 200 पशूओं को नसल सुधार के लिए मानक सीमन के द्वारा मुफ़्त कृत्रिम गर्भधारण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम को पंजाब राज्य में लागू करने हेतु विभाग के सीमन स्टेशन के पास अपेक्षित मात्रा में फरोजऩ सीमन स्ट्रॉ उपलब्ध हैं।पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन विभाग के सचिव श्री राज कमल चौधरी ने राज्य के लोगों से अपील की है कि इस स्कीम के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि इससे भैंसों /गायों की नसल में सुधार होगा और दूध की उत्पादन में विस्तार होगा। उन्होंने साथ ही आशा जताई कि यह प्रयास डेयरी फार्मिंग के धंधे को और ज्यादा फायदेमंद बनाने के लिए काफ़ी सहाय होगा। पशु पालन विभाग के डायरैक्टर स. इन्द्रजीत सिंह से अपील की है कि इस स्कीम सम्बन्धी किसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए अपने जि़ले के पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर के साथ संपर्क करें जिनको इस स्कीम को अमली जामा पहनाने के लिए नोडल अफ़सर नियुक्त किया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 × one =

Most Popular

To Top