10810.37 करोड़ रुपए का किया भुगतान
चंडीगढ़ – पंजाब में 29 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 9559397 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है। सरकार द्वारा 648359 किसानों को न्युनतम समर्थन मूल्य का लाभ देते हुए आढ़तियों / किसानों के बैंक खातों में 10810.37 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में हुई धान की कुल खऱीद में से 9478662 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 80735 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदी जा चुकी है।प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 3877998 मीट्रिक टन, मार्कफैड्ड द्वारा 2489510 टन और पनसप द्वारा 1863927 टन धान की फ़सल खरीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 1111616 मीट्रिक टन और एफ.सी.आई द्वारा 135611 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।इसके साथ ही 72 घंटे वाले नियम के मुताबिक 86.80 फीसदी धान की लिफ्टिंग भी मुकम्मल कर ली गई है।