पंजाब

पंजाब के मुख्यमंत्री की विनती पर रेलवे ने 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सुल्तानपुर लोधी तक ऐक्सप्रैस रेल गाड़ी चलाने की दी सहमति

4 अक्तूबर से नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी लोहियाँ ख़ास तक वाया सुल्तानपुर लोधी चलाने का किया फैसला

चंडीगढ़ – श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सुल्तानपुर लोधी में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए इस ऐतिहासिक शहर को रेल के द्वारा नई दिल्ली के साथ जोडऩे के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से विनती को मानते हुए केंद्र सरकार ने अपनी सहमति दे दी है।रेलवे मंत्रालय ने 4 अक्तूबर, 2019 से नई दिल्ली -लुधियाना शताब्दी को इंटर सिटी ऐक्सप्रैस के तौर पर हफ्ते में पाँच दिन लोहियाँ ख़ास तक चलाने का फ़ैसला किया है जो सुल्तानपुर लोधी में विशेष तौर पर रूकेगी।यह फ़ैसला कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा पहले सिख गुरू के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित नई ऐक्सप्रैस रेलगाड़ी चलाने के लिए रेलवे मंत्रालय को लिखे पत्र के जवाब में किया गया है।इंटर सिटी ऐक्सप्रैस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रात:काल 7.00 बजे रवाना होगी जो लुधियाना और जालंधर होते हुए दोपहर बाद 2.40 बजे सुल्तानपुर लोधी पहुँचेगी। यह रेलगाड़ी वापसी का सफऱ लोहियाँ ख़ास से दोपहर बाद 3.35 बजे शुरू करके नई दिल्ली में रात 11 बजे पहुँचेगी।जि़क्रयोग्य है कि राज्य सरकार ने रेलवे मंत्रालय को सुल्तानपुर लोधी के लिए और भी विशेष रेलगाड़ीयाँ चलाने की विनती की है जिससे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को यहाँ पहुँचने में कोई दिक्कत न आए। सुल्तानपुर लोधी वह ऐतिहासिक शहर है जहाँ से पहले सिख गुरू जी का रुहानियत का सफऱ शुरू हुआ और अपनी जि़ंदगी के 17 वर्ष व्यतीत किये। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि उम्मीद है कि 1 नवंबर से शुरू हो रहे समागमों को देखते हुए रेलवे मंत्रालय राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए छोटी दूरी और अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लम्बी दूरी वाली विशेष रेलगाड़ीयाँ चलाए।प्रवक्ता ने यह भी बताया कि रेलवे द्वारा सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन को भी अपग्रेड किया जा रहा है जिसका काम नवंबर महीने में होने वाले ऐतिहासिक समागमों से पहले मुकम्मल हो जायेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

seventeen − thirteen =

Most Popular

To Top