पंजाब

देश-विदेशों में पंजाब के हुनरमन्दों की भारी माँग -चरनजीत सिंह चन्नी

लुधियाना में ‘वल्र्ड यूथ स्किल दिवस’ के अवसर पर राज्य स्तरीय समागम में शिरकत
चंडीगढ़ – पंजाब के तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजग़ार सृजन संबंधी विभागों के कैबिनेट मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के नौजवानों को न्योता दिया है कि वह पंजाब सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं का लाभ लेकर अपने आप को हुनरमंद बनाएं क्योंकि पंजाब के हुनरमंद नौजवानों की देश और विदेशों में भारी माँग है। वह आज स्थानीय गुरू नानक भवन में पंजाब स्किल डिवैल्पमैंट मिशन के सहयोग से आई.आई.ए.ई. एजुकेशन सोसाइटी द्वारा मनाए गए ‘वल्र्ड यूथ स्किल दिवस’ के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करने पहुँचे थे। नौजवानों के भारी जनसमूह से खुश होते हुए स. चन्नी ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के नौजवानों को नशे से हटा कर हुनरमंद बनाने की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्किल डिवैल्पमैंट को उत्साहित किया जा रहा है। नौजवानों को रोज़गाारमुखी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो नौजवान सही प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं या अन्य शिक्षा ग्रहण करते हैं, उनको पंजाब सरकार द्वारा योग्यता के मुताबिक नौकरियों के अवसर भी मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान अब तक 8.21 लाख (सरकारी, निजी और स्व-रोजग़ार) नौकरियाँ मुहैया करवाई जा चुकी हैं। उन्होंने नौजवानों को न्योता दिया कि वह श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर निश्चय करें कि वह हुनरमंद होकर योग्यता के मुताबिक नौकरी करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण प्रोग्रामों में बढिय़ा कारगुज़ारी दिखाने वाले शिक्षार्थीयों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर स्किल डिवैल्पमैंट मिशन के जनरल मैनेजर स. सुखविन्दर सिंह, पंजाब स्किल डिवैल्पमैंट मिशन के प्रोजैक्ट कोऑर्डीनेटर मिस परविन्दर कौर और बड़ी संख्या में नौजवान लडक़े- लड़कियाँ उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four × four =

Most Popular

To Top