खेल

विश्व कप: भारत बनाम बांग्लादेश आज

क्रिकेट विश्व कप में आज भारतीय टीम का मुकबला बांग्लादेश के साथ। जीत के साथ सेमिफायनल में जगह पक्की करने पर होगी टीम इंडिया की नजर, कल के मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ पर दर्ज की रोमांचक जीत।इंग्लैंड के हाथों शिकस्त खाने वाली भारतीय टीम आज अपने अगले मुक़ाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारत अगर इस मुक़ाबले को जीत लेता है तो टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं बांग्लादेश की कोशिश रहेगी कि वो टीम इंडिया को चौंकाकर खुद के अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखे। दोनों टीमों के बीच ये मुक़ाबला बर्मिंघम के मैदान में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम किसी भी सूरत में कमज़ोर टीम नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया को अपनी ओपनिंग जोड़ी पर ख़ासा ध्यान देना होगा,क्योकि शिखर धवन के जाने के बाद ओपनिंग आर्डर हिला हुआ है और के.एल.राहुल का न चलना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन सकता है।कोहली और रोहित दे दनादन की कसौटी पर खरा उतर रहे हैं लेकिन मध्यक्रम में धोनी को अपनी फिनिशिंग भूमिका को सही तरीके से रखना होगा,ज़रूरत वैसे बदलाव की दिख रही है जहां केदार जाधव की जगह रविंद्र जडेजा की मौजूदगी ज्यादा असर दिखा सकती है।गेंदबाज़ी में मोहम्मद शमी की धार असर दिखा रही है लेकिन कुलदीप और चहल की जोड़ी को ज़रूर अपनी फिरकी के भंवर को और गहरा करना होगा।वहीं बांग्लादेश की बात करे तो ये टीम बेहद जुझारू नज़र आई है,ख़ासकर रनों के लक्ष्य का पीछा इस टीम ने बेहतरीन तरीके से किया है,टीम के पास तमिम इक़बाल,सौम्य सरकार और ऑलराउंडर के तौर पर शाकिब-अल-हसन और महमुदुल्लाह है जो इस टीम की सबसे बड़ी ताक़त के तौर पर है।वैसे बांग्लादेश भारत के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में जीत के लिए जी जान लगाएगी क्योकि यहां जीत इस टीम की सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को परवान चढ़ा देगी। वैसे इन दोनो टीमों के बीच पिछले पांच मुक़ाबलों पर गौर करे भारत ने 4 जबकि बांग्लादेश के खाते में सिर्फ 1 जीत आई है,यानि पिछली पांच भिड़ंत में भारत का पलड़ा भारी है।लेकिन अब जबकि जीत का दबाव दोनो ही टीमों पर कहीं न कहीं रहने वाला है ऐसे में ये मुक़ाबला अपने आप में रोमांचक तस्वीर पैदा करेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twenty − 5 =

Most Popular

To Top