विश्वबैंक ने पाकिस्तान के लिए 72.2 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया है। इसके अधिकांश हिस्से का उपयोग कराची में सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा।विश्व बैंक ने पाकिस्तान के लिए 72.2 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया है। इसके अधिकांश हिस्से का उपयोग कराची में सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा। इस ऋण में से 65.2 करोड़ डॉलर की राशि कराची के विकास पर खर्च की जाएगी। वहीं सात करोड़ डॉलर का उपयोग देश के उत्तर पश्चिम में स्थित खैबर- पख्तूनखवा क्षेत्र में पर्यटन सेवाओं के विकास के लिए किया जाएगा। विश्वबैंक ने बताया कि कराची में नगर प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन, साफ-सुरक्षित जल और स्वच्छता सुविधाओं से जुड़ी परियोजना पर ध्यान होगा।