आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री ने राज्य के नौजवानों को रोजग़ार के अवसर मुहैया करवाने सम्बन्धी पंजाब सरकार की वचनबद्धता दोहराई
चंडीगढ़ – मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के राज्य के नौजवानों को रोजग़ार मुहैया करवाने के वादे को अमली जामा पहनाते हुये आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री श्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया द्वारा आज यहाँ पुड्डा भवन में 12 सहायक शहरी योजनाकारों और 27 योजनाबंदी अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए रखे गये संक्षिप्त समागम के दौरान श्री सरकारिया ने कहा कि विभाग के काम-काज में और तेज़ी और कार्यकुशलता लाने के लिए भर्ती की ज़रूरत थी। अब इन अफसरों की ईमानदारी से काम करने और लोगों को निर्विघ्न और बेहतरीन सेवाएं मुहैया कराने की जि़म्मेदारी है।उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के उचित विकास में योजनाबंदी की अहम भूमिका होती है। विभाग में नये मुलाजिमों के आने से जहाँ काम का बोझ घटेगा वहीं लोगों को बेहतरीन सेवाएं भी मिलेंगी। उन्होंने दोहराया कि पंजाब सरकार राज्य के नौजवानों को रोजग़ार देने और आम लोगों को पारदर्शी ढंग से निर्विघ्न सेवाएं मुहैया कराने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।विभाग में नये आए अफसरों का स्वागत करते हुये आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विन्नी महाजन ने कहा कि नयी भर्ती से विभाग के काम को और सुचारू ढंग से चलाने और लोगों को और बढिय़ा ढंग से बिना किसी देरी के सेवाएं मुहैया कराने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने मंत्री ने भरोसा दिया कि विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।