अमरीकी विदेश मंत्री माईक पोम्पियो तीन दिनों की आधिकारिक यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचेगे, अपनी यात्रा के दौरान वह विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ चर्चा करेंगे।अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ आज भारत की यात्रा आ रहे हैं। 25 से 27 जून तक भारत का दौरा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस दौरे की जानकारी देते हुए कहा ‘चुनाव के बाद भारत-अमेरिका के बीच यह पहली उच्चस्तरीय बातचीत होगी।अपनी यात्रा के दौरान पोम्पिओ विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और परस्पर हित वाले मामलों पर बीतचीत करेंगे। नइसके साथ ही बढ़ते अमरीका ईरान तनाव और भारत अमरीका व्यापार संबंधों के संदर्भ में पांपियो का भारत दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।