मनोरंजन

एमी जैकसन ने फैंस को दी खुशखबरी, पोस्ट शेयर कर बताया ‘प्रेग्नेंट हूं मैं..’

भारत की जानी-मानी अदाकारा एमी जैकसन ने मदर्स डे के दिन अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत पोस्ट डालकर फैंस को जानकारी दी है कि वो अपने मंगेतर जॉर्ज के बच्चे की मां बनने वाली हैं। एमी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘मैं यह बात घर की छत से चिल्लाकर कहना चाहती थी और आज वो दिन आ गया है। मैं जो खुलासा करने जा रही हूं उसके लिए मदर्स डे से बेहतरीन और कोई दिन नहीं हो सकता था। मैं अभी से तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करने लगी हूं… इतना जितना मैं दुनिया में किसी से भी नहीं करती हूं। यह सबसे प्यार और ईमानदार प्यार है। मुझे तुमसे मिलने का बहुत-बहुत इंतजार है।’आपको बता दें एमी जैकसन ने न्यू-ईयर की शाम अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज के साथ सगाई रचाई थी और वो इस समय दो महीने की प्रेग्नेंट मां हैं। एमी जैकसन ने अपनी सगाई के बारे में भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही जानकारी दी थी। एमी ने फैंस के लिए लिखा था, ‘1 जनवरी 2019 को जिंदगी का एक नया सफर शुरू हो गया है। आई लव यू.. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने मुझे दुनिया की सबसे अहम लड़की बनाया है।’अगर एमी जैकसन की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो आखिरी बार उन्हें रजनीकांत और अक्षय कुमार की ‘2.0’ में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी और एमी के काम की भी काफी तारीफ हुई थी। फिल्म ‘2.0’ के अलावा एमी जैकसन ने अक्षय कुमार के साथ ‘सिंह इज ब्लिंग’ में भी काम किया है। वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में तो कामयाब रही थी लेकिन फिल्म पत्रकारों ने उसे सिरे से खारिज कर दिया था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

fifteen + eighteen =

Most Popular

To Top