मनोरंजन

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ‘आरएक्स 100’ के हिंदी रीमेक से कर रहे डेब्यू

‘आरएक्स 100’ के हिंदी रीमेक में अहान शेट्टी के अपोजिट होंगी तारा सुतारिया

बॉलीवुड – डायरेक्टर मिलन लूथरिया अब तक ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी कई फिल्में दे चुके हैं। इन दिनों वो हिट तेलुगु फिल्म ‘आरएक्स 100’ के हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म फिलहाल प्री-प्रोड्क्शन स्टेज पर है लेकिन जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।

इस फिल्म से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी डेब्यू कर रहे हैं। मंगलवार को इसमें तारा सुतारिया की एंट्री हो गई है। इस बारे में मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए जानकारी दी। तारा की अब तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है पर इस फिल्म से पहले वो ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘मरजावां’ की शूटिंग कर चुकी हैं। ये दोनों फिल्में भी इसी साल रिलीज होंगी।

अहान इस फिल्म के लिए बीते काफी वक्त से हैवी एक्शन ट्रेनिंग ले रहे थे। अब जब फिल्म में तारा की एंट्री हो गई है तो मेकर्स इसे जल्द ही फ्लोर पर लेकर आने वाले हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला कहते हैं, हमें हमारी लीडिंग लेडी मिल गई है। मुझे कहना होगा कि तारा बहुत ही कुशल एक्ट्रेस हैं। मुझे महसूस होता है कि ये दोनों मिलकर ऑडियंस के लिए एक इंट्रेस्टिंग और रोमांटिक पेयर साबित होंगे। हम इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू कर सकते हैं।’ डेब्यू फिल्म में सही कास्टिंग होना जरूरी है : मिलन किसी भी फिल्म में और खासतौर से डेब्यू फिल्म में सही कास्टिंग होना बहुत जरूरी होता है।

किसी भी फिल्म में और खासतौर से डेब्यू फिल्म में सही कास्टिंग होना बहुत जरूरी होता है। साजिद और मैंने इसमें अहान के अपोजिट किसी एक्ट्रेस को कास्ट करने के लिए काफी सोच-विचार किया है। हमें खुशी है कि हमने इंतजार किया और इस इंपॉर्टेंट किरदार के लिए हमें तारा जैसी एक्ट्रेस मिली। तारा और अहान की कैमिस्ट्री भी अच्छी है। मिलन ने हाल ही में फिल्म के राइटर रजत अरोरा के साथ देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी में रेकी की है। इन दिनों फिल्म की टीम इसके लिए टाइटल सर्च करने में जुटी हुई है। मेकर्स के मुताबिक यह जोड़ी स्क्रीन पर कमाल कर सकती है क्योंकि ये फ्रेश है। इसके अलावा दोनों की एक्टिंग से भी अब-तक दर्शक रूबरू नहीं हुए हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four × three =

Most Popular

To Top