लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से, जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित भाई शाह
गांधीनगर से उम्मीदवार होंगे, जबकि राजनाथ सिंह लखनऊ, नितिन गडकरी नागपुर
से और स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव मैदान में उतरेंगी.
बीजेपी ने
गुरुवार को 184 उम्मीवारों की सूची जारी की है. बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने
कहा कि पहली सूची में 20 राज्यों से बीजेपी उम्मीदवार के नाम का एलान किया
गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 17 बीजेपी उम्मीदवारों के नामों का
एलान एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर किया जाएगा.
बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार से सभी 17 सीटों के उम्मीदवारों के नामों का एलान अपने सहयोगी दलों के साथ किया जाएगा.
