खेल

बीसीसीआई ने घोषित किया IPL 2019 के ग्रुप स्टेज मैचों का शेड्यूल

IPL 2019 के ग्रुप स्टेज मैचों का शेड्यूल जारी, 23 मार्च से 5 मई तक चलेंगे लीग मुकाबले, फाइनल की जानकारी देने के बाद हटा ली गई

बीसीसीआई ने IPL 2019 (इंडियन प्रीमियर लीग) के ग्रुप स्टेज मैचों का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है। ये ग्रुप स्टेज मैच 23 मार्च से शुरू होकर 5 मई तक चलेंगे। जिसमें 44 दिनों के अंदर 56 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान 8 टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड पर 7-7 मैच खेलेंगी। ये शेड्यूल IPL टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।

खास बात ये है कि क्वालिफायर मैचों समेत फाइनल मैच की जानकारी, वेबसाइट पर डालने के बाद हटा ली गई। इन्हें बाद में दोबारा घोषित किया जाएगा। टूर्नामेंट के 12वें सीजन के पहले मैच में 23 मार्च को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। इस सीजन में दिल्‍ली की फ्रेंचाइजी नए नाम ‘दिल्‍ली कैपिटल्‍स’ के साथ उतरेगी। उसका पुराना नाम दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स था। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, किंग्‍स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्‍थान रॉयल्‍स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और और दिल्‍ली कैपिटल्‍स।

शुरुआती 44 दिन में खेले जाएंगे 56 मुकाबले, इस तारीख को होगा इस टीम का मैच। IPL की वेबसाइट पर पहले जारी किए गए शेड्यूल में क्वालिफायर मैचों के साथ-साथ फाइनल मैच की जानकारी भी दी गई थी। इसके मुताबिक 7 मई को पहला क्वालिफायर, 8 मई को एलिमिनेटर और 10 मई को दूसरा क्वालिफायर मैच खेला जाना था। वहीं फाइनल मैच 12 मई को होना था।

हालांकि वेबसाइट पर देने के थोड़ी देर बाद ही इन चार मैचों की जानकारी को हटा दिया गया। 11 अप्रैल से 19 मई के बीच पूरे देश में 7 चरण में मतदान होगा। इसी को देखते हुए बाकी बचे मैचों के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है। प्लेऑफ मुकाबलों की घोषणा बाद में की जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

15 − six =

Most Popular

To Top