आधी रात इन स्टार्स संग आलिया के घर पहुंचे रणबीर कपूर, महेश भट्ट ने यूं किया विश
मुंबई –
बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज यानि 15 मार्च को अपना 26वां
जन्मदिन मना रही हैं। जश्न के इस मौके को वह अलग तरह से सेलिब्रेट करना
चाहती हैं। खबर है कि आलिया पहले अपनी मां मां सोनी राजदान की फिल्म ‘नो
फादर्स इन कश्मीर’ को प्रोमोट करेंगी। इसके बाद वह अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र
के प्रमोशन के लिए रणबीर कपूर के संग अपना समय व्यतीत करेंगी। इन्हीं
खबरों के बीच कल बीती रात को रणबीर कपूर को आलिया के घर के बाहर देखा गया।
कहा जा रहा है कि रणबीर आलिया को जन्मदिन की बधाई सबसे पहले देना चाहते थे।
इसलिए वह आधी रात को आलिया के घर पहुंच गए।
रणबीर और आलिया इन
दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म ब्रह्मास्त्र Brahmastra के लिए चर्चा में रहते
हैं। साथ ही दोनों के रिलेशनशिप को लेकर भी बातें होती रहती हैं। इस तस्वीर
में आप रणबीर कपूर को देख सकते हैं। रणबीर कपूर को भी मालूम था कि वो
कैमरे की नज़र में हैं इसलिए वो इस मौके पर सचेत दिखे और उन्होंने अपना
चेहरा कैमरे में कैद नहीं होने दिया।बता दें कि आलिया अपनी मां सोनी राज़दान
और बहन शाहीन भट्ट के भी बेहद करीबी हैं। आलिया के बारे में यह जानकर भी
आप हैरान हो सकते हैं कि वो कई बार लेडी के बजाय जेंट्स परफ्यूम लगा लिया
करती हैं! आज भी आलिया हवाई यात्रा के दौरान नर्वस हो जाती हैं। कभी शाह
रुख़ ख़ान, शाहिद कपूर और रणबीर कपूर आलिया के क्रश रहे हैं। और हां आलिया का
निकनेम है आलू! इस तस्वीर में आप आलिया की एक झलक देख सकते हैं, यह आलिया
के घर के अन्दर की तस्वीर है और सभी मेहमान उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने
पहुंचे हैं।
अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह
बनाने वालीं आलिया के लिए अब फ़िल्मों की लाइन लग गई है। ‘2 स्टेट्स’,
‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘शानदार’ ‘कपूर एंड संस’, ‘उड़ता पंजाब’,
‘डियर ज़िंदगी’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ से लेकर ‘राज़ी’ और ‘गली बॉय’ तक
के सफ़र में आलिया काफी डिमांडिंग एक्ट्रेस बन गई हैं। उनकी अगली फ़िल्म
ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी उन्हें बर्थडे विश करने
पहुंचे।आलिया भट्ट की दीदी पूजा भट्ट भी इस मौके पर मौजूद रहीं। पिता महेश
भट्ट ने आलिया को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए यह एक तस्वीर शेयर की है
और लिखा है कि- सूर्य की किरणों में थोड़ा जादू मिला है..जन्मदिन मुबारक
आलिया!
