खेल

IPL 2019 के दौरान नई भूमिका में दिखेंगे सौरव गांगुली, पोंटिंग के साथ इस टीम को देंगे सेवा

नई दिल्ली – भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी संस्करण के लिए गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स का सलाहकार नियुक्त किया गया। गांगुली अपनी नई भूमिका में टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर काम करेंगे।गांगुली ने कहा, ‘मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। मैं वर्षों से जिंदल और जेएसडब्ल्यू समूह को जानता हूं और अब IPL में उनके टीम का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं वास्तव में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’
गांगुली का दिल्ली से जुड़ना गर्व की बात:-बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स आज तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। गांगुली को टीम से जोड़ने पर दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा, ‘सौरव विश्व क्रिकेट के बुद्धिमान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। भारतीय क्रिकेट में आज जो कुछ भी हम देख रहे हैं, वह सौरव की ही देन है। उनकी आक्रामकता, सकारात्मकता और कभी नहीं हारने वाला रवैये से टीम को काफी फायदा होगा। हमारे लिए गर्व की बात है कि उन्होंने IPL में दिल्ली की टीम को चुना।’
दिल्ली का पहला मैच 24 मार्च को:-बता दें कि इस साल IPL 2019 का आगाज 23 मार्च से होने वाला है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम पहला मैच 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। टीम अपना पहला होम मैच 26 मार्च को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलेगी। आइपीएल पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स व रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। फिलहाल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुरुआती दो सप्ताह के लिए मैच की तारीखों का एलान किया गया है। आगे के कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4 − one =

Most Popular

To Top