चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू ने जि़ला चुनाव अधिकारी तरन तारन से एक रैली के उपरांत शराब इस्तेमाल करने संबंधी रिपोर्ट तलब की है। डॉ राजू ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की निगरानी के लिए गठित एम.सी.एम.सी. टीम द्वारा उनके ध्यान में लाया गया कि शिरोमणि अकाली दल की तरन तारन जि़ले में हुई एक रैली के उपरांत शराब इस्तेमाल करने संबंधी एक टी.वी चैनल द्वारा ख़बर चलाई जा रही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब ने जि़ला चुनाव अधिकारी तरन तारन से 24 घंटों में इस संबंधी रिपोर्ट पेश करने के लिए सख्त हिदायत जारी की है।
