अल्जीरिया के नए प्रधानमंत्री नूरुद्दीन बेदी बने, सामुहिक प्रदर्शनों के आगे राष्ट्रपति को बाउतेफिलिका को झुकना पड़ा।
अल्जीरिया
के नवनियुक्त प्रधानमंत्री और पूर्व गृह मंत्री नूरुद्दीन बेदी ने कल
अल्जियर्स में अपने पूर्ववर्ती अहमद ओयूयाहिया से मुलाकात की। अल्जीरिया के
राष्ट्रपति अब्दील अजीज बाउतेफिलिका ने चुनाव लड़ने से फैसले से इन्कार कर
दिया है, इसके बाद देश के लोगों में खुशी का माहौल है। बाउतेफिलिका पहले
पांचवे कार्यकाल के लिए चुनाव में खड़े हो रहे थे। लेकिन उनके 20 वर्ष के
शासन के खिलाफ हफ्तों से चल रहे सामुहिक प्रदर्शनों के आगे उन्हें झुकना
पड़ा।
देश के लोग देश में नए युग की राजनीति की मांग कर रहे थे।
लिहाज़ा राष्ट्रपति बाउतेफिलिका ने अप्रैल में होने वाले चुनाव को भी
स्थगित कर दिया और सामाजिक तथा आर्थिक सुधारों का वायदा किया। हांलाकि
बाउतेफिलिका ने तत्काल अपने पद से हटने से इंकार कर दिया है और अभी कुछ समय
तक वे सत्ता पर काबिज रहेंगे।
