मनोरंजन

‘दि एंड’ के प्रमोशन के लिए अक्की ने लगाई कपड़ों पर आग

बॉलीवुड  – कलाकार अक्षय कुमार हमेशा से अपने अजीब-ओ-गरीब स्टंट्स के लिए जाने जाते रहे हैं, जिन्हें देख दर्शकों की सांसे रुक जाती हैं। हालांकि बीते दिन उन्होंने एक ऐसा स्टंट किया कि उनकी ही सांसे थम गई हैं। अपनी पहली वेब सीरीज दि एंड के लांचिंग इवेंट पर अक्की अपने कपड़ों में आग लगाकर स्टेज पर चढ़ गए थे, जिसे देख उनकी पत्नी ने डांट लगा दी थी।
जैसे ही अक्षय कुमार की आग वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, वैसे ही ट्विंकल खन्ना ने उन्हें ट्वीट करके डांट लगाई और लिखा, ‘मुझे इस तरह से पता चलता है कि तुमने अपने आपको आग लगाने का फैसला किया है। अगर तुम इससे बच गए तो घर आओ मैं तुम्हे मार डालूंगी।’
ट्विंकल खन्ना की डांट खाकर अक्की बाबा की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम:-ट्विंकल खन्ना के ट्वीट को देखने से ही पता चल रहा था कि वो कितने गुस्से में थीं। ऐसे में जब अक्की बाबा ने यह ट्वीट पढ़ा तो उनकी भी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई।
जिस इंसान ने अपने कपड़ों पर आग लगा ली, वो इंसान अपनी पत्नी के ट्वीट को पढ़कर इतना खौफ में आ गया कि उसने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे आग लगाने से डर नहीं लगता बल्कि ट्विंकल के गुस्से से डर लगता है…’
ट्विंकल खन्ना के ट्वीट से जाहिर है कि अक्की बाबा ने उन्हें नहीं बताया होगा कि वो किस तरह से अपनी वेब सीरीज को प्रमोट करने जा रहे हैं। ऐसे में यह पक्का है कि जब वो घर पर पहुंचे होंगे तो उन्हें खूब डांट पड़ी होगी।बता दें अक्षय कुमार की आने वाली यह वेब सीरीज जल्द ही शुरू होगी। अक्की ने इवेंट पर बताया था कि यह वेब सीरीज जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है।
अक्षय कुमार की वेब सीरीज के बारे में नहीं हुआ है कोई बड़ा खुलासा:-अक्षय कुमार की आने वाली इस वेब सीरीज के बारे में अभी तक कोई भी बड़ा खुलासा नहीं हुआ है। न तो निर्माताओं ने सीरीज के विषय के बारे में बताया है और न ही इसकी कास्टिंग के बारे में कोई जानकारी दी है। ऐसा लगता है कि निर्माता सारी चीजें खास समय पर अनाउंस करेंगे। हालांकि अक्की ने जिस तरह से इसका ऐलान किया है, उससे साफ है कि यह वेब सीरीज रिलीज होते ही धमाका कर देगी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान और आमिर खान जैसे कलाकारों का नाम काफी समय पहले वेब सीरीज के लिए सामने आया था लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभी तक ऐलान नहीं किया है। किसी न किसी वजह से दोनों की वेब सीरीज अटकी पड़ी है लेकिन अक्की ने सबसे पहले इस मामले में हाथ मार लिया है। अक्षय कुमार दि एंड के अनाउंसमेंट के साथ 90 के दशक के ऐसे पहले अभिनेता बन गए हैं, जो वेब माध्यम से कदम रखने जा रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

three × 2 =

Most Popular

To Top