पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने आतंकवाद विरोधी अधिनियम-1997 के तहत यह कार्रवाई की है
भारत
के बढ़ते राजनयिक दवाब के बाद और आतंकवाद पर चौतरफा घिरे पाकिस्तान को
आखिरकार हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और उसके सहयोगी संगठन
फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को प्रतिबंधित करना पड़ा। पाकिस्तान के आंतरिक
मामलों के मंत्रालय ने आतंकवाद विरोधी अधिनियम-1997 के तहत यह कार्रवाई की
है। सोमवार तक एनसीटीए की वेबसाइट पर इन संगठनों को निगरानी संगठनों की
सूची में रखा गया था। इसके बाद मंगलवार को ही इन्हें प्रतिबंधित संगठनों की
सूची में डाला गया है।
