खेल

कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड के लिए 82 खिलाडिय़ों के नामों को मंजूरी

चण्डीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य के सबसे बड़े खेल सम्मान महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड के लिए 82 खिलाडिय़ों के नामों की मंजूरी दे दी है । उन्होंने इस सूची में राज्य के 12 पद्म श्री, अर्जुन और राजीव गांधी खेल रत्न अवार्डियों के नाम शामिल करने के प्रस्ताव के लिए भी सहमति दे दी है ।यह फ़ैसला मुख्यमंत्री ने गत शाम एक उच्च स्तरीय कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए लिया। उन्होंने 2011 से पिछले आठ साल के बैकलॉग को भी हरी झंडी दे दी है। इस अवार्ड में महाराजा रणजीत सिंह ट्राफी के साथ 2 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाता है। इस ट्रॉफी में महाराजा रणजीत सिंह एक घोड़े पर योद्धा की वर्दी में बैठे हुए दिखाई देते हैं । कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने खेल मंत्री को खेल यूनिवर्सिटी स्थापित करने के लिए रूप-रेखा की तैयारी में तेज़ी लाने और यह प्रोजैक्ट निर्धारित समय में मुकम्मल करने को यकीनी बनाने के लिए इसकी प्रगति का नियमित तौर पर जायज़ा लेने के लिए कहा है । मुख्यमंत्री ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित मोहाली में 31 मार्च को विभाग द्वारा आयोजित करवाई जा रही मैराथन को झंडी देने के लिए भी सहमति दे दी है ।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब खेल प्राप्तियों के लिए देश का मान बढ़ाने के लिए हमेशा अगुआ रहने का जिक्र करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उनको भरोसा है कि राज्य के एथलीट आगामी टोकियो ओलम्पिक में बहुत से पदक जीतेंगे । खेल संस्कृति की महत्ता पर ज़ोर देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पिछले दो सालों में बुनियादी ढांचों के उत्थान से राज्य में स्थापित किया गया ईकोसिस्टम इस क्षेत्र में नये उभर रहे खिलाडिय़ों की प्रतिभा को बढ़ाने में सहायक होगा । राज्य की नयी खेल नीति उभर रहे खिलाडिय़ों को और उत्साहित करने के लिए योगदान देगी । इससे पहले खेल मंत्री ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को बताया कि इस अवार्ड के लिए राज्य की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी ही समर्थ हैं। केवल पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग /सर्विस एंपलाईज़ मामलों में ही छूट है जो राष्ट्रीय मुकाबलों में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने में असमर्थ हैं । मीटिंग में खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार और डायरैक्टर खेल अमृत गिल उपस्थित थे ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eighteen − nine =

Most Popular

To Top