चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ‘महाशिवरात्री’ के पवित्र अवसर पर पंजाब के लोगों को गरिमापूर्ण बधाई दी है और उन्होंने लोगों को भाईचारे और सद्भावना की सच्ची भावना से यह त्योहार मनाने का न्योता दिया है ।अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने आपसी सहयोग और आपसी प्यार को बढ़ावा देने के लिए लोगों को इकठ्ठा होकर यह त्योहार मनाने की अपील की है । उन्होंने लोगों को नफऱत और फूट पैदा करने वाली शक्तियों की बुराईयों को समाप्त करने हेतु भगवान शिव की विचारधारा पर चलने का न्योता दिया ।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आओ हम इस दिन मानवता को बर्बाद करने वाली पापी शक्ति के विरुद्ध लडऩे का प्रण करें।’’
