पंजाब

भवानीगढ़ के रौशनवाला में सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण

550वें प्रकाश पर्व तक मुकम्मल हो जायेगा: विजय इंदर सिंगला
चंडीगढ़ – पंजाब के लोक निर्माण मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि जिला संगरूर के ब्लॉक भवानीगढ़ के गाँव रौशनवाला में सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण इस साल के अंत तक पूरा हो जायेगा। वह ‘संगरूर विकास यात्रा’ के तीसरे दिन डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुँचे थे। कॉलेज के निर्माण कार्यों में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता में विशेष रुचि ज़ाहिर करते हुए श्री सिंगला, जो ख़ुद इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हैं, ने कम्प्रेशन टेस्टिंग मशीन में कंक्रीट ब्लॉक की क्षमता की जांच की। इस परीक्षण के नतीजों से ख़ुश श्री सिंगला ने कहा कि राज्य के लोक निर्माण विभाग की तरफ से करवाए जा रहे सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ख़ास ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 सेंटीमीटर & 15 सेंटीमीटर & 15 सैंटीमीटर के कंक्रीट ब्लॉक की औसतन क्षमता 25 न्यूटन/एम.एम.2 होती है परन्तु 28 दिन पकाने के बाद और मौके पर किये परीक्षणों के बाद इस कॉलेज में कंक्रीट ब्लॉक की क्षमता 30 न्यूटन /एम.एम.2 रही, जो अपेक्षित क्षमता से कहीं अधिक है। अधिक विवरण देते हुए लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि इस प्रोजैक्ट की कुल लागत 14 करोड़ रुपए है। इस कॉलेज की इमारत का निर्माण सात एकड़ क्षेत्रफल में हो रहा है और इसमें दो मंजिला विज्ञान ब्लॉक और दो मंजिला आर्टस ब्लॉक के अलावा, एक मंजिला प्रशासकी ब्लॉक, एक बहुउद्देश्यीय हॉल, कैंटीन, एथलैटिक्स ट्रैक, बास्केटबॉल और वालीबॉल के मैदान शामिल होंगे। पहली मंजिल का कवर्ड ऐरिया 39200 वर्ग फुट और दूसरी मंजिल का 19 हज़ार वर्ग फुट है। इस इमारत में शौचालयों और अन्य अनिवार्य सहूलतों के अलावा 17 क्लास रूम, पाँच विज्ञान और कंप्यूटर लैबोरेटरियाँ, एक पुस्तकालय, एक कमेटी रूम और दो स्टाफ कमरे शामिल हैं। श्री सिंगला ने बताया कि इमारत का निर्माण पूरी गति से चल रहा है और यह श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व तक मुकम्मल हो जायेगा। इस दौरान ‘संगरूर विकास यात्रा’ के तीसरे दिन श्री सिंगला ने लोगों के साथ बातचीत करके राज्य सरकार द्वारा चलाईं जा रही विभिन्न कल्याण स्कीमों बारे जानकारी हासिल की और गाँवों के विकास कामों के लिए सरपंचों को तकरीबन 60 लाख रुपए की ग्रांटें बाँटी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने गाँव फग्गूवाला, रौशनवाला, राय सिंह वाला, काकड़ा, आलोअरख, बखतड़ी और बखोपीर आदि गाँवों का दौरा करके लोक मसलों को बड़े ध्यान से सुना और मौके पर हल भी किया। श्री विजय इंदर सिंगला ने हरेक गाँव स्तर पर करीब 3 से 5 किलोमीटर दूरी तय करके 27 किलोमीटर पैदल यात्रा करके लोगों तक पहुँच की। विभिन्न गाँवों के भारी जलसे को संबोधित करते हुए श्री सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार किसानों, गरीबों और ज़रूरतमंदों की हितैषी है और लोक हितों की रक्षा के लिए पहलकदमी के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लोक कल्याण योजनाओं से क्षेत्र के लोगों को वंचित नहीं रहने दिया जायेगा और विकास कार्यों को पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से करवाने के लिए हरेक कार्य का अपने स्तर पर निरीक्षण किया जायेगा।श्री सिंगला ने बताया राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के परिवारों के लिए 200 यूनिट प्रति महीना माफी एक प्रशंसनीय कार्य है, जिससे जरूरतमंद लोगों पर अतिरिक्त बिजली का बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने अपने दौरे के दौरान गाँव वासियों को आपसी भाईचारक सांझ, एकता को मज़बूत करने का न्योता देते हुए अपने गाँव के मसलों को आपस में सुलझाने की पुरज़ोर अपील भी की। उन्होंने बताया कि विभिन्न गाँवों में एस.सी. धर्मशाला के नवीनीकरन, खेल मैदान, शैड बनाने, धर्मशाला, गंदे पानी की निकासी, गलियों नालियों की मुरम्मत आदि के लिए 60 लाख रुपए से अधिक की राशि के विकास कार्यों के लिए ग्रांटें जारी कीं। उन्होंने बताया कि गाँव राय सिंह वाला से संगतपुरा, घमंड सिंह वाला, गहलां, दित्तूपर, नन्दगढ़ सडक़ को चौड़ा करने और मज़बूत करने के लिए 10 करोड़ रुपए, बालीय से लड्डी, जलान, घाबदा, हरकिशनपुरा, दयालपुरा, बखौपीर, बखतड़ी, बखतड़ा सडक़ को चौड़ा करने व मज़बूत करने के लिए 16.5 करोड़ रुपए मंज़ूर किये गए हैं। इसके अलावा हरकिशनपुरा जलान पुल को चौड़ा करने के लिए 1.8 करोड़ और गाँव के छप्पड़ को साफ़ करवाने के लिए 17.48 करोड़ रुपए मंजूर किये गए हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eighteen − sixteen =

Most Popular

To Top