आलोक नाथ फिल्म #maibhi में जज बनकर करेंगे सेक्शुअल हैरासमेंट पर सुनवाई
बॉलीवुड
– यौन शोषण और रेप के आरोपो में फंसे एक्टर आलोक नाथ पर सिने एंड टीवी
एसोसिएट (CINTAA) पर बैन लगा दिया था। आलोक पर अदालत में केस चल रहा है।
केस चलने या आलोक को क्लीन चिट मिलने तक उन पर ये बैन रहेगा। यानी तब तक
आलोक किसी भी टीवी सीरियल या फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकते हैं, लेकिन
मीडिया रिपोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलोक #maibhi नाम की एक फिल्म
में काम कर रहे हैं, जिसमें वो एक जज की भूमिका निभा रहे हैं। इस भूमिका
में वे सेक्शुअल हैरासमेंट से जुड़े केस की सुनवाई करेंगे।
आलोक
नाथ 90 के दशक में टीवी शो तारा का हिस्सा थे। इस फिल्म की राइटर
प्रॉड्यूसर विनता नंदा ने कुछ वक्त पिछले साल #metoo कैंपेन के जरिए आलोक
पर रेप का आरोप लगाया था। विनता ने अचानक ही सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती
बता कर सबको चौका दिया था। विनता के मुताबिक, जब वो शो तारा कर रहीं थी तब
शो के लीड एक्टर आलोक ने उनका रेप किया था। इतना ही नहीं आलोक ने शो की लीड
एक्ट्रेस नवनीत निशान के साथ भी कई बार बदतमीजी की थी। विनता ने आरोप
लगाने के बाद अक्टूबर 2018 में रेप की एफआईआर दर्ज कराई थी। विनता के बाद
संध्या मृदुल, हिमानी शिवपुरी और दीपिका अमीन जैसी एक्ट्रेस सामने आईं और
उन्होंने भी आलोक पर हैरासमेंट के आरोप लगाए थे।
आलोक ने इंटरव्यू में बताया, ‘इस फिल्म की शूटिंग मैंने कुछ वक्त पहले की थी। मैं फिलहाल कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं।’
फिल्म
में काम कर रहे दूसरे एक्टर्स इमरान खान, खालिद सिद्दकी और शाहवर अली से
जब इस बारे में बीत की गई तो उन्होंने बताया, ‘आलोक इस फिल्म का हिस्सा हैं
और फिल्म के आखिर में वो यौन शोषण पर एक भाषण भी देंगे।’
इस कोर्टरूम
ड्रामा फिल्म में मुकेश खन्ना और शाहबाज खान वकील के किरदार में हैं। फिल्म
चाइल्ड मोलेस्टेशन पर आधारित है,जिसमें बच्चों, खासकर लड़कों के साथ होने
वाले यौन शोषण को दिखाया गया है।
