खेल

धोनी के हाथ में चोट लगने से पहले वनडे में खेलने पर संदेह

अभ्यास सत्र के दौरान धोनी के दाएं हाथ में चोट लगी, पहले वनडे में खेलने पर संदेह
हैदराबाद – भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज का पहला वनडे 2 मार्च को खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के शुरुआती वनडे से पहले अभ्यास सत्र के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के घायल होने की खबर है। टीम के सहयोगी स्टॉफ राघवेंद्र की गेंद धोनी के दाएं हाथ की कलाई और कोहनी के बीच के हिस्से पर लगी है। चोट के बाद उनके पहले वनडे में खेलने पर संदेह है। धोनी के नहीं खेलने की स्थिति में पंत उठा सकते हैं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी।
धोनी ने चोट लगने के बाद अभ्यास नहीं किया। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने शुक्रवार को काफी देर तक बल्लेबाजी अभ्यास किया। आधिकारिक सत्र के बाद टीम के सभी खिलाड़ी थ्रोडाउन ले रहे थे। राघवेंद्र की ऐसी ही एक गेंद धोनी की दाईं बांह के अगले हिस्से से लग गई। इसके बाद उन्होंने ऐहतियात के तौर पर बल्लेबाजी अभ्यास नहीं किया। उन्होंने हाथ में दर्द होने की शिकायत की। उनकी चोट कितनी गंभीर है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। उनके पहले वनडे में खेलने पर भी संदेह है। आज शाम तक इस पर आखिरी फैसला होगा।

यदि धोनी के पहले वनडे में अनुपलब्ध रहने की स्थिति में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को उठानी पड़ सकती है। धोनी के समय पर फिट नहीं होने की दशा में यही सबसे संभावित विकल्प है। टीम प्रबंधन के अपने सभी बल्लेबाजी विकल्प परखने के लिए उत्सुक होने की दशा में केएल राहुल और अंबाती रायडु दोनों अंतिम एकादश में शामिल होंगे, तब राहुल को विकेट के पीछे खड़ा होना पड़ सकता है। भारतीय टीम टी-20 सीरीज 2-0 से हार चुकी है। दो मार्च से पांच वनडे की सीरीज शुरू हो रही है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को हराकर मुकाबले में फिर से वापसी करने पर होगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 × five =

Most Popular

To Top