ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल के तूफानी शतक की मदद से दूसरे टी-20
मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया
ने 2 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है.
बड़े
लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 22 रन पर
स्टोनिक्स और कप्तान फिंच पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद आए मैक्सेवल के
साथ मिलकर शॉर्ट ने पारी को संभाला और तेजी से रन बनाए. मैक्सवेल ने शतक
लगाकर टीम को जीत दिला दी. मैक्सवेल ने नाबाद 113 रन की पारी खेली.
इससे
पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का
निर्णय लिया. शिखर धवन के साथ मिलकर केएल राहुल ने भारत को तेज शुरुआत दी
और पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की. कोहली के 38 गेंदों पर 72 रन
की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने 4 विकेट पर 190 रन बनाए.
