अपकमिंग / एड फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं रणवीर सिंह और रणबीर कपूर
बॉलीवुड-
रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के एक साथ कमर्शियल एड में आने की संभावना है।
दोनों कलाकार स्क्रीन स्पेस शेयर कर सकते हैं, लेकिन अभी तक इस बात का
कंफर्मेशन नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, रणवीर और रणबीर एक साथ पेय
पदार्थ के विज्ञापन में दिखेंगे। बता दें कि दोनों ही इस समय कई ब्रैंड्स
के फेस हैं। रणवीर जिस कोल्ड ड्रिंक ब्रांड का एड कर रहे हैं, उस ब्रांड को
एक और एक्टर की तलाश थी, जो उनके अगले कैम्पेन का हिस्सा बन सके। इसके लिए
रणबीर के नाम पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक चीजें फाइनल नहीं
हुई हैं। ये कहा जा रहा है कि दो प्रमुख कारणों के चलते रणबीर ने इस डील को
अभी तक कंफर्म नहीं किया है। पहला कारण वो राइवल ब्रैंड का फेस हैं। दूसरा
कारण पैसा है, जो उनको अपने पुराने ब्रैंड से अच्छी खासी मात्रा में मिल
रहा है।
