मनोरंजन

एक डांस रियालिटी शो में फिर छलका नेहा कक्कड़ के ब्रेकअप का दर्द

मुंबई-नेहा कक्कड़ ने कम उम्र में बॉलीवुड के कई लोकप्रिय गाने गाकर अपना एक अलग स्थान गायकी की दुनिया में बना लिया हैl गायिका नेहा कक्कड़ का हाल ही में उनके बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हुआ हैl तब से नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट लिखें और उन्होंने उनका दर्द साझा किया हैl हाल ही में वह एक डांस रियालिटी शो में जज बन कर आई थीं जहां पर उनके गाने पर भाग ले रहे स्पर्धक डांस कर रहे थेl उन गानों पर उन प्रतियोगियों की परफॉर्मेंस को देखने के बाद नेहा कक्कड़ के आंखों से आंसुओं की धार फूट निकलीl

छोटे परदे के शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में आई नेहा रिश्तों को लेकर हुए परफ़ॉरमेंस के दौरान अपने इमोशन कंट्रोल नहीं कर सकीं, जिसके बाद उन्हें शिल्पा शेट्टी और बगल में बैठी गीता कपूर सांत्वना देती नजर आईl अपने आंसू पोछते हुए नेहा कक्कड़ ने कहा कि उन्होंने उनके जीवन में कभी भी किसी का बुरा नहीं किया है और वह उनकी माता-पिता की सबसे अच्छी और लाडली बेटी रही है लेकिन फिर भी उनका दिल टूटा है और वह बहुत ही दुखी हैं l इसके बाद शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर ने उन्हें सांत्वना दीl

गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ ने कम उम्र में बॉलीवुड के कई लोकप्रिय गाने गाकर अपना एक अलग स्थान गायकी की दुनिया में बना लिया हैl गौरतलब है कि कई हिट गानों की सिंगर और इंडियन आइडल 10 की जज रही नेहा कक्कड़ ने डिप्रेशन में होने की बात उन्होंने स्वीकार की थी। नेहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए उनके अवसाद में जाने के कारण उनके जीवन के उन सभी लोगों को बताया है जिन्होंने उन साथ नकारात्मक बर्ताव किया।

नेहा कक्कड़ ने तब सोशल मीडिया में लिखा था ‘ हां मैं अवसाद से ग्रसित हूं। अभिनंदन आप लोग सफल हुए। दुनिया के सभी नकारात्मक लोगों के कारण या हुआ है। आप लोग मुझे मेरे जीवन का सबसे बुरा दिन देने में सफल हुए।’ गौरतलब है कि नेहा और हिमांश कोहली के बीच एक समय अफेयर था लेकिन बाद में दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें आईं। उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम स्टोरीज़ पर कई इमोशनल पोस्ट किये थे, जिसपर साफ़ साफ़ लिखा है कि उनका दिल टूटा है और वो जानती है कि अब लोग उनके बारे में बहुत कुछ कहेंगे लेकिन, अब उन्हें ये सब सुनने की आदत हो चुकी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one + 2 =

Most Popular

To Top