सातवें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार समारोह का आयोजन मंगलवार को नई
दिल्ली में किया गया. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौर
ने विजेता फोटोग्राफरों को सम्मानित किया. राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार
में इस बार 3 श्रेणियों में 13 लोगों को सम्मानित किया गया. प्रसिद्ध
फोटोग्राफर अशोक दिलवाली को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया
गया.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने कैमरे के माध्यम
से नवीन प्रयोग करने वाले फोटोग्राफरों को राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार
से सम्मानित किया. इस साल 3 श्रेणियों में 13 लोगों को फोटोग्राफी पुरस्कार
से सम्मानित किया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने इस
मौके पर कहा कि सम्मानित तस्वीरों को देशभर के स्कूल और कॉलेजों तक
पहुंचाया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले सके.
42 साल से
पेशेवर फोटोग्राफी के क्षेत्र में काम कर रहे प्रसिद्ध फोटोग्राफर अशोक
दिलवाली को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. एसएल शांत
कुमार को प्रोफेशनल फोटोग्राफर ऑफ द ईयर, जबकि गुरदीप धीमन को अमेच्योर
फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
गौरतलब है कि
2010 में राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार की शुरुआत हुई थी. सातवें
फोटोग्राफी पुरस्कार के लिए कुल 1037 प्रविष्टियां भेजी गईं. इनमें 175
प्रविष्टियां प्रोफेशनल, जबकि 862 प्रविष्टियां अमेच्योर श्रेणी के तहत
भेजी गईं. शिव नारायण जोशी की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल ने विजेताओं का
चयन किया.
