चंडीगढ़ – पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने आज श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर राज्य निवासियों को बधाई दी है। गुरू रविदास जी को महान समाज सुधारक बताते हुए स्पीकर ने कहा कि गुरू रविदास जी की शान्ति, सद्भावना, प्यार और हमदर्दी वाली शिक्षाएं हमारी आने वाली पीढिय़ों को भी समानता और सामाजिक न्याय पर आधारित समाज का सृजन करने के लिए प्रेरित करती रहेंगी। स्पीकर ने राज्य में शान्ति, तरक्की और खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की।
