संसार

तालिबान के ठिकानों पर अफगान सेना का हमला, 20 आतंकी ढेर

काबुल-अफगानिस्तान के सरी पुल प्रांत में सेना ने तालिबान के ठिकानों पर हमला करके 20 आतंकियों को मार गिराया है। अफगान अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने सयाद जिले के कई गांवों में ऑपरेशन चलाया जिनमें तालिबानी आतंकी मारे गए। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों के चंगुल से कई गांवों को मुक्त करा लिया गया है।मुठभेड़ में अफगान सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल है। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने 12 फरवरी को आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरु किया था। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक जिले से तालिबानी आतंकियों का सफाया नहीं हो जाता।इससे पहले अभी हाल में ही कुंदूज और बागलान प्रांत में स्थित सुरक्षा चौकियों पर तालिबान लड़ाकों द्वारा किए गए हमले में 41 सुरक्षा बलों की मौत हो गई थी। हमले में 20 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए थे। कुंदूज प्रांत के उप प्रांतीय परिषद के प्रमुख सफी अमीरी ने कहा था कि तालिबान लड़ाकों ने आधी रात के बाद कुंदूज शहर के बाहरी इलाके में स्थित सुरक्षा चौकियों पर हमला किया। इसमें 27 सैनिक और स्थानीय पुलिस के तीन सदस्य शहीद हो गए। हमले में 15 सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं।अमीरी ने दावा किया है कि लड़ाके आधुनिक हथियारों से लैस होकर आए थे और इन्होंने बर्फबारी का फायदा उठाते हुए इतने बड़े हमले को अंजाम दे डाला। उनका दावा है कि इन हमलों को तालिबान की रेड कमांडो यूनिट ने अंजाम दिया है। उधर, पड़ोसी बागलान प्रांत में तालिबान लड़ाकों ने रात दो बजे के आसपास स्थानीय पुलिस की एक सुनसान सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया था। बागलान के प्रांतीय परिषद के प्रमुख सफदर मुहसिनी ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा बलों और लड़ाकों के बीच दो घंटे तक संघर्ष चला। हमले में स्थानीय पुलिस के 10 सदस्यों सहित 11 सुरक्षा बल शहीद हो गए जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 × one =

Most Popular

To Top