पंजाब

पुलिस में नये भर्ती होने वाले कर्मचारियों को चार पहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने पर विचार किया जायेगा – स्वास्थ्य मंत्री ने दिया भरोसा

चंडीगढ़ – स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने गुरूवार को विधानसभा में यह भरोसा दिया कि पंजाब पुलिस में नयी भर्ती होने वाले कर्मचारियों को चार पहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने संबंधी सरकार द्वारा विचार किया जायेगा जिससे यह कर्मचारी हर मौके पर अपनी ड्यूटी को और भी अच्छे और असरदार ढंग के साथ निभा सकें। कैबिनेट मंत्री ने यह भरोसा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से दिया जिनको विधायक डॉ. धर्मवीर अग्निहोत्री द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देने के लिए अधिकृत किया गया था। विधायक श्री अग्निहोत्री ने अपने प्रस्ताव में पुलिस प्रशिक्षण सैंटर, जहान खेलहां, जि़ला होशियारपुर में नये भर्ती कर्मचारियों को वाहन चलाने का प्रशिक्षण न होने संबंधी बात की थी। उन्होंने बताया कि यदि चार पहिया वाहन ड्राईविंग प्रशिक्षण प्रोग्राम प्राथमिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाता है तो अपेक्षित साजो-समान, प्रशिक्षण अमला और प्रशिक्षण का समय भी बढ़ाना पड़ेगा जिस की संभावना सरकार द्वारा अध्ययन की जा रही है।मंत्री ने सदन को बताया पुलिस रिक्यूटस प्रशिक्षण सैंटर, जहान खेलहां, होशियारपुर, पंजाब पुलिस के जि़ला काडर, इंटेलिजेंस, आई.टी. एंड टी. और स्पैशल प्रोटेक्शन यूनिट के नये भर्ती हुए सिपाहियों को प्राथमिक प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। प्राथमिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का समय 9 महीने है। इस प्रशिक्षण के दौरान जि़ला पुलिस काडर के नये भर्ती हुए सिपाहियों को 50 प्रतिशत आउटडोर और 50 प्रतिशत इनडोर प्रशिक्षण निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार दिया जाता है। दो -पहिया वाहन ड्राईविंग प्रशिक्षण का उपबंध पहले ही प्राथमिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में मौजूद है। जो रिक्यूटस दो -पहिया वाहन ड्राईविंग नहीं जानते, उनको पाठ्यक्रम के दौरान अपेक्षित ड्राईविंग प्रशिक्षण दिया जाता है। मंत्री ने बताया कि फिलहाल चार पहिया वाहन ड्राईविंग लाईसेंस नौकरी के लिए ज़रूरी नहीं है। इसके अलावा चार पहिया वाहन ड्राईविंग के प्रशिक्षण के लिए पुलिस रिक्यूटस प्रशिक्षण सैंटर में ड्राईविंग ट्रैकस, उपकरण और वाहन उपलब्ध नहीं हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

five + twenty =

Most Popular

To Top