हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने केनेडी चौक पर डॉ. भीम राव अम्बेडकर राज्य पुस्तकालय का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां विधानसभा के निकट केनेडी चौक में 10 करोड़ की लागत से निर्मित भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर राज्य पुस्तकालय का उद्घाटन किया।  2000 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल वाले इस पुस्तकालय में लगभग 120 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है।  
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य पुस्तकालय में 72,400 पुस्तकों का समृद्ध संग्रह होगा जो छात्रों, शोधार्थियों तथा आम लोगों के अध्ययन के लिए उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस पुस्तकालय का उद्घाटन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पग है।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि हांलाकि इस भवन का अनुमानित लागत 15 करोड़ रुपये थी जबकि इस पर 10 करोड़ की लागत आई है जिसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग की सराहना की।  इस भवन में पुस्तक के स्थान के अतिरिक्त, अध्ययन कक्ष, पटल, लाइब्रेरियन कक्ष, पुस्तकों को पुस्तकालय से निकालने व जमा करने का कक्ष, कम्प्यूटर अनुभाग, डिजिटलाइजेशन अनुभाग, तकनिकी अनुभाग, कैंटीन, बाइंडिंग क्षेत्र, सर्वर कक्ष और बिजली कक्ष आदि होंगे।  
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मुख्यमंत्री और अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।  
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री किशन कपूर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर, राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, मुख्य सचिव बी.के अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण मनीषा नंदा, प्रधान सचिव शिक्षा के.के पंत, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा, निदेशक प्राथमिक(एलिमैंट्ररी) शिक्षा रोहित जम्वाल तथा मुख्य अभियंता लोक निर्माण ललित भूषण भी अन्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे। 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

20 − 14 =

Most Popular

To Top