मुंबई:अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में सफलता की मंज़िल तक पहुंचने
के लिए एक लंबा सफर तय किया है। इस एनएसडी पास आउट अभिनेता ने अनुराग
कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने से पहले कई
फिल्मों में छोटी-मोटी मगर प्रभावशाली भूमिकाएं करके अपने अभिनय करियर की
शुरुआत की थी। तब से बेहद प्रतिभाशाली पंकज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। जो
अभिनेता एक समय सिर्फ कुछ सेकेंड्स के रोल तक सीमित थे, अब वो शीर्ष के
निर्देशकों और प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउसेज़ के साथ प्रमुख भूमिकाओं में
फिल्में कर रहे हैं।
दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता और फिल्मों में
उनके सफर, जो छोटे शहर से आने वाले नए कलाकारों के लिए प्रेरणादायक है, को
देखते हुए पावर ब्रांड बॉलीवुड फिल्म जर्नलिस्ट अवार्ड्स ने उन्हें इस साल
के पावर ब्रांड ट्रेंडसेटर अवार्ड से सम्मानित किया है। पंकज सिनेमा के सभी
माध्यमों से जुड़े रहे हैं और विश्वस्तर पर दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय
हैं। 25 से अधिक प्रमुख पत्रकारों, आलोचकों और संपादकों ने भारत में अपनी
तरह के इस निराले आयोजन में भाग लिया जिसमें पंकज त्रिपाठी को सर्वसम्मति
से इस पद के लिए चुना गया। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, फरहान अख्तर, रणवीर
सिंह सहित कई अन्य इस से पहले इस पुरस्कार को प्राप्त कर चुके हैं। इस साल
इन अभिनेताओं की सूची में जगह बनाने वाले पंकज त्रिपाठी हैं। पॉवर ब्रांड
ट्रेंडसेटर के रूप में एक पुरस्कार जीतने के अलावा, वे स्त्री में
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के रूप में सीजन के अपने दूसरे पुरस्कार को
जीतने में भी सफल रहे हैं ।
हम श्री त्रिपाठी को उनके उन्नत भविष्य के
लिए शुभकामनाएं देते हैं कि वे अपने क्षेत्र में इतनी ही मासूमियत और
ईमानदारी के साथ सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहें।
