अरसे बाद एक बार फिर छोटे पर्दे का पॉपुलर शो दिया और बाती हम के सूरज राठी यानी अनस राशिद सुर्खियों में हैं। उन्होंने ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए ऐसी खुश खबर सुनाई है जिससे उनके चाहने वाले भी उनको बधाई दे रहे है। अनस राशिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने पिता होने की जानकरी अपने फैंस को दी है। उन्होंने ने वीडियो में बताया की 11 फरवरी को उनकी बेटी ने जन्म लिया है। बता दें, अनस ने सितम्बर 2017 को हिना इकबाल से धूमधाम से शादी की थी। उस दौरान इनकी शादी काफी सुर्खियों में थी। वजह ये थी कि अनस हिना से 14 साल बड़े थे। खैर, बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए उन्होंने ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया। अनस राशिद ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘आयात अनस राशिद’ रखा है।बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए अनस राशिद ने आगे कहा कि हिना इकबाल प्रेग्नेंट होने के कारण उन्होंने अभी तक कोई नया प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लिया है। लेकिन अब बेटी के जन्म के बाद मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है। यह दुनिया का सबसे अद्भुत एहसास है।’ बता दें, बेटी के जन्म के बाद अनस राशिद ने एक वीडियो जारी किया इसमें उन्होंने ने कहा- दोस्तों, मैं एक बेटी का पिता बन गया हूं। मैं, मेरी पत्नी और मेरा पूरा परिवार आपका शुक्रिया अदा करते है। मेरे पास शब्द नहीं है। मेरे अंदर एक शानदार फीलिंग है। मुझे पता नहीं चल रहा है कि इसे कैसे बयान करूं।’अनस टीवी के कई शो में दिखाई दे चुके है लेकिन ‘दिया और बाती हम’ से उन्हें अलग पहचान मिली। ये शो टीवी पर इतना पॉपुलर हुआ कि दर्शक उन्हें अनस के बजाय सूरज राठी के नाम से जानने लगे। अनस अब एक्टिंग करियर छोड़ किसान बन गए है। इसके साथ ही वो गाव में खेती कर रहे है।
